ओंकार नाथ चौधरी
जनपद बलरामपुर श्रीमान विशेष सचिव गृह, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के आदेश के अनुक्रम में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर के कुशल मार्गदर्शन में एवं नोडल अधिकारी एएचटीयू के पर्यवेक्षण में जागरूकता / बचाओ अभियान के तहत थाना एएचटीयू जनपद बलरामपुर द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्र के अंतर्गत- बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन चौराहा बाजारों मार्गों के आसपास लावारिस घूमती महिला एवं बच्चों जो कालांतर में अनेक प्रकार की कुरीतियों अथवा अपराध में कतिपय तत्वों द्वारा इन्हें जबरन सम्मिलित कर लिया जाता है, हेतु अभियान चलाया गया जिसके दौरान कुल 17 बच्चों को रेस्क्यू किया गया
टीम के सदस्यों के नाम-
1- महिला उपनिरीक्षक श्रीमती ममता सिंह यादव प्रभारी एएचटीयू
2- श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री भूपेंद्र मिश्रा
3- मुख्य आरक्षी विक्रम शर्मा AHTU
4-आरक्षी पप्पू सिंह-AHTU
5 आरक्षी सलमान वारसी-AHTU
6 महिला आरक्षी आरती वर्मा-AHTU
No comments:
Post a Comment