पी ए सी जवानों ने दी तिरंगे को सलामी
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो रविकांत गौतम
कालपी (जालौन) | देश की आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ पर नगर में आज तमाम शिक्षण संस्थाओं सरकारी कार्यालयों बैंकों एवं तमाम निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया कर राष्ट्र गान गाया गया तथा आजादी के बलिदानियों अमर शहीदों को याद कर नमन किया गया। स्कूली छात्रा छात्राओं ने अपने विद्यालयों में देश भक्ति के नाटक गीत आदि प्रस्तुत कर पूरे हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस को एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया।
कालपी कालेज कालपी के प्रबन्धक पूर्व विधायक डॉ अरूण मेहरोत्रा ने विद्यालय प्रांगण में तिरंगा फहराया जहां पर पी ए सी के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी।
न्यायलय परिसर में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने तथा कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों का सम्मान किया।
नगर पालिका परिषद में अध्यक्षा वैकुंठी देवी ने तिरंगा फहराया जहां अध्यक्षा प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार वरिष्ठ लिपिक लेखाकार हरिभूषण सिंह चौहान आर आई राम भवन शिशुपाल सिंह यादव (पप्पी) सरफराज खान, रमेश यादव, सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।बिधायक जन संपर्क कार्यालय में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया जहां विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद अवधेश तिवारी, महामंत्री सतेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश पुरवार टिल्लू सभासद सुरजीत सिंह चौहान,अमरदीप पाण्डेय,जगत सिंह यादव, सुबोध द्विवेदी ,बिट्टू चतुर्वेदी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्षित पुरवार, आदि उपस्थित रहे। दयानंद बाल विद्या मंदिर एवं आर्य कन्या इंटर कालेज में प्रबन्धिका प्रीती जैतली ने ध्वजारोहण किया,मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन में प्रबन्धक सेठ दीपक धवन ने तिरंगा फहराया।एम एस वी इंण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ नरेश मैहर ने ठक्कर बापा इंण्टर कालेज में प्रबन्धक डॉ सर्वेश बिद्यार्थी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में लोकतंत्र सैनानी रमेश तिवारी ने,एकलव्य विद्या मंदिर में प्रबन्धक रमन साधक ने सरस्वती शिशु मंदिर अदलसरांय में प्रबन्धक राजेन्द्र तिवारी ने कालपी पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक भीष्म कोष्टा ने प्रा, पा, टरननगंज में प्रधानाध्यापक अरबिन्द सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और मिष्ठान वितरण किया।
No comments:
Post a Comment