दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील संवाददाता तौफीक खान
ग्राम प्रधान इनामुलहक के नेतृत्व प्राथमिक विद्यालय परिसर ग्राम तेनुआ में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न प्रधान इनामुलहक ने कहा अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद हवा की सांस ली थी। और आजाद सुबह का सूरज देखा था हालांकि इस सूरज के बंटवारे के जख्म की की लाली भी थी बंटवारे के बाद मिली आजादी उसी के साथ ही दंगे और संप्रदायिकता का दर्द भी देखा था इस मौके पर तेनुआ परिसर में ध्वजारोहण संपन्न हुआ इसके पश्चात राष्ट्रगान देश भक्ति नारों से पूरा गांव गूंज उठा और देश की अखंडता एकता की शपथ लेते हुए कसम खाई इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाली के वातावरण में स्थित गांव परिसर लोगों के मन को भावुक करता हुआ दिखाई पड़ा उपस्थित रहे ग्राम प्रधान इनामुलहक, रघुबर दयाल प्रधानाध्यापक, सिराज अहमद प्रधानाध्यापक, एकता पाली बौद्ध,अतुल कुमार गुप्ता,समसुद्दीन अंसारी,चांद अली अंसारी,लक्षमी नारायण गुप्ता(पूर्व प्रधान) भरतवली, अब्दुल गफ्फार, अनवर अली राजू गुप्ता, आसिफा खातून, मोहम्मद कसीम प्रधान प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment