सारण (ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स
सोनपुर -- सोनपुर प्रखंड के खरिका पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर गंगाजल में दो सहोदर भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट में वहां के अशोक सिंह का पुत्र राहुल कुमार 26 वर्ष तथा उसका छोटा भाई रोहित कुमार 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को आनन फानन में लादकर उसे पटना के पीएमसीएच पहुंचाया। जहाँ इलाज के दौरान बड़े भाई राहुल कुमार की अस्पताल में ही सोमवार को रात्रि में मौत हो गई वही दूसरा भाई रोहित वहां अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। वही दूसरे पक्ष से कमलेश सिंह तथा उनके दो पुत्र भी गंभीर रूप से घायल है। कुछ लोगों ने बताया कि उनके पुत्र को चाकू भी लगी है। इन सबों का इलाज भी पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। राहुल की मौत की खबर जैसे ही मृतक के गांव मंगलवार को पहुंचा परिवार वालों में कोहराम मच गया वही परिवार जनों को रो रो का बुरा हाल है ।
No comments:
Post a Comment