सारण (ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स
सोनपुर--- सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोनपुर रेलवे डेमू सेट में एक सवारी गाड़ी से मृत अवस्था में एक अज्ञात शव को जीआरपी ने सोमवार को बरामद कर लिया । रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टीयू ने बताया कि डेमो सेट में लगे सवारी गाड़ी में से मृत शरीर की दुर्गंध आ रहा था जिससे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी । डेमू शेड में जाने के बाद मृत अवस्था में 50 वर्ष के करीब 1 युवक की लाश पाई गई जिसे बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया वहीं उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि समस्तीपुर से सवारी गाड़ी 14 मई को खाली ट्रैक आई थी जहां उसे साफ सफाई के लिए रखी गई थी जहां सोमवार को काफी डब्बे से दुर्गंध आ रही थी यहां देखने के बाद एक मृत अवस्था में एक युवक की लाश दुर्गंध आ रही थी जिसकी सूचना सोनपुर जीआरपी एवं आरपीएफ को दी गई ।
No comments:
Post a Comment