राजापाकर (वैशाली )संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स
थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव से बीते शुक्रवार 14 अप्रैल की रात्रि को एक विवाहिता समेत 1 वर्ष के नाबालिक लड़के का अपहरण कर लिए जाने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज किया गया है। आवेदन में राजापाकर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय नंदलाल सिंह की पत्नी कलावती देवी ने अपने आवेदन में बताई है कि बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे थाना क्षेत्र के छावनी टोला निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र मोनू कुमार एवं दिनेश सिंह का पुत्र अर्जुन कुमार गलत नियत से मेरी पुत्रवधू वंदना सिंह एवं पौत्र आरव सिंह 1 वर्ष का अपहरण कर ले भागा है ।काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
1 comment:
jald se jld kanuni karbai honi chahiye
Post a Comment