सरण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक आयोध्या टाइम्स
सोनपुर---सोनपुर थाना अंतर्गत भिनिक टोला बतरौली गांव में बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । अपराधियों द्वारा उसे पूरी प्लानिंग के साथ सीने में गोली मारी गई थी। जिससे कि उसके बचने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं रहे । मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के भिंडी टोला बतरौली गांव निवासी रणधीर राय का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय बताया गया है। उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन प्रारंभ की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया ।शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी । इस मामले में सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।वही इस घटना के बाद परिवार जनों को रो- रो का बुरा हाल है ।
No comments:
Post a Comment