महुआ ( वैशाली) अनुमंडल संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
अनुमंडल क्षेत्र के महुआ बाजार में चार दुकान सागर रेडीमेड, ओम साई रेडीमेड व कपड़ा दुकान तथा एक आभूषण दुकान को अधिकारियों द्वारा सील किया गया। जिससे आस पास हलचल मच गई। वृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि महुआ कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद तथा थानाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में लाॅकडाउन के नियमों को लेकर महुआ बाजार में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पातेपुर रोड स्थित सागर रेडीमेड , ओम साई रेडीमेड व कपड़ा दुकान तथा गांधी चौक स्थित लख्खी ब्याहुत आभूषण भंडार को भी सील किया गया। बताते चलें कि कोरोनावायरस एवं लाॅकडाउन गाइडलाइन में चोरी छिपे दुकान खोलने तथा नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में चार दुकान को सील किया गया है। वही अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति एवं बचाव में सभी लोग सहयोग करें। सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है उसका पालन करें। जो लोग सरकार के तमाम गाइडलाइन के पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment