राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
आरजेडी के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को कोरोना संक्रमित से शनिवार को निधन होने के पश्चात राजद कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है ।मालूम हो कि बिहार के सिवान से सांसद रह चुके आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे ।वही कोरोना जैसे महामारी की चपेट में आ गए तथा इलाज के दौरान दिल्ली के डी डी यू अस्पताल में शनिवार को आखरी सांस ली ।उनके निधन की खबर फैलते ही राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी, राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, राजद नेतातपसी सिंह, पवन यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुखिया कैलाश राय, युवा राजद के अनुमंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल है।
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के तमाम राजद नेताओं ने शोक जताते हुए ईश्वर से उनको जन्नत में जगह देने तथा शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है ।मालूम हो कि शहाबुद्दीन लालू यादव के खास लोगों में शामिल थे।
No comments:
Post a Comment