बिहार सरकार ने पत्रकारों को कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का का टीका देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने पत्रकारों के हित में एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित अन्य पत्रकारों जिनमें प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और वेवमीडिया भी शामिल हैं, को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने माना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर रहे हैं और वह संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।बिहार सरकार के इस निर्णय का दैनिक अयोध्या टाइम्स के ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार ने स्वागत किया और राज्य सरकार की बेहतर पहल माना है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य सरकार को किसी भी पत्रकार के कोरोना से निधन की स्थिति में उसके परिजनों को उसी प्रकार उचित सहायता देनी चाहिए जैसी अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को दी जाती है।
No comments:
Post a Comment