Saturday, May 15, 2021

बहुवारा में सांसद मद निधी से ऑक्सीजन प्लांट के कार्य का हुआ शुभारंभ


पातेपुर ( वैशाली) मोहम्मद एहतेशाम पप्पू संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा अंतर्गत पातेपुर प्रखंड के बहुआरा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है । इस मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने कहा कि यह निर्माण कार्य स्थानीय  सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय जी के सांसद निधि द्वारा जिले में कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये दिए गये 1 करोड़ रुपये की राशि से कराया जा रहा है । इस ऑक्सीजन प्लांट का  निर्माण अत्याधुनिक तकनीक द्वारा हो रहा है । जिससे कोरोना माहामारी से जुझ रहे  लोगों मे हो रही आक्सीजन की कमी को यह प्लांट पुरा करेगा । इस प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू होने  पर वैशाली  जिला ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर होगा । इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण 15 दिनों में पूरा होकर यहाँ से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा । सांसद  नित्यानंद राय  के इस कार्य से पातेपुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कि अब उन्हें अपने घर मे ही ऑक्सीजन उपलब्ध मिलेगा । निर्माण कार्य शुरू होने के मौके पर बीडीओ डाक्टर संदीप कुमार, थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार,   भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजब लाल साह  , पुर्व मुखिया देवेंद्र राय,दिलीप राय, कामेश्वर साह, मुखिया पति कुन्तलाल साह,धनेश मिश्रा,कुमार क्रान्ति ,जयप्रकाश पासवान, उपेन्द्र झा, नरेश राय,कुंदन कुमार, डॉ विशाल कुमार, शिव कुमार , सहायक अभियंता कृष्णा गुप्ता सहित  भाड़ी संख्या में पदाधिकारी कर्मचारी के साथ साथ भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment