राजापाकर( वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स
राजापाकर थाना क्षेत्र के भाथादासी गांव की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण के संबंध में लड़की की मां ने थाने में सोमवार को प्राथमिकी कराई है। दर्ज प्राथमिकी में लड़की की मां नीलम देवी पति देव लाल राम ने बताई है कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री करिश्मा कुमारी को ग्रामीण अंकेश कुमार पिता स्वर्गीय युधिष्ठिर सिंह वो भाई मनीष कुमार व सहयोगी मुकेश कुमार पिता भूलन सिंह सहित पांच नामजद ने मिलकर एक साजिश के तहत शादी करने तथा अनैतिक कार्य की नियत से अपहरण कर किसी चार पहिया वाहन से लेकर भागा है। काफी खोजबीन की लेकिन मेरी पुत्री का अभी तक कोई पता नहीं चला । मैं गरीब महादलित वर्ग से आती हूं ।आवेदन में थानाध्यक्ष महोदय से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। मामले के अनुसंधानक पंकज कुमार शर्मा बनाए गए हैं। घटना 13 मई की सुबह 5 बजे की बतायी गई है।
No comments:
Post a Comment