पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
पातेपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पातेपुर के एक बड़े शराब माफिया को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शराब माफिया बड़े पैमाने पर पातेपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा करता था। हाल के दिनों में भी उक्त शराब धंधेबाज द्वारा मंगाई गई एक ट्रक पर लदी पांच सौ कार्टन शराब को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बहुआरा से पकड़ा गया था। तब से यह पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र का शराब माफिया मौदह चतुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ भिखारी सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ लालू अपने दालान पर आया हुआ है। सूचना मिलते ही स्वयं तथा थाने के तेज तर्रार ए एस आई जय किशोर तिवारी एवं पुलिस बल के साथ सादे लिबास में नाटकीय अंदाज में मौके पर छापेमारी की तथा मौके से शराब माफिया लालू को दबोच लिया। जहां से गिरफ्तार कर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment