पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो
प्रभातख़बर के वैशाली जिला प्रभारी ब्यूरो के कोरोना के कारण असामयिक निधन पर पातेपुर प्रखंड के मालपुर पंचायत के मुखिया के नेतृत्व पत्रकारों एवं आम व खास लोगों ने शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।वही इस विकट घड़ी में उनके स्वजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना लोगों ने की।
मंगलवार की सुबह जैसे ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रभातख़बर के जिला ब्यूरो प्रभारी सुनील कुमार सिंह के कोरोना से असामयिक निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र के तमाम बैनर के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई। ब्यूरो प्रभारी सुनील कुमार सिंह के निधन पर पातेपुर प्रखंड के मालपुर मुखिया अभय कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे प्रखंड के मुखिया ललित राय,बरडीहा पंचायत के मुखिया पति शम्भू प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार, चंद्रशेखर कुमार सहनी, शम्भू कुमार राय,, पंकज कुमार यादव, पत्रकार मो0 एहतेशाम पप्पू, नागेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार राय, विजय चौधरी, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार साह समेत सैंकड़ो लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की चीर शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा इस दुख की घड़ी में दिवंगत के स्वजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की।वही पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान पुर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी ने निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभातख़बर के जिला ब्यूरो प्रभारी दिवंगत सुनील कुमार सिंह एक कुशल व्यक्तित्व के धनी के साथ साथ मृदुभाषी एवं पूरी टीम के लिए एक पथ प्रदर्शक के रूप में अपने आप को समर्पित कर आनेवाले पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में जाने जाते थे।उनकी असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में जो शून्य प्रकट हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में पूरी नही हो सकती है।
No comments:
Post a Comment