सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--- सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर गांव में 16 मार्च को पुलिस ने शराब कारोबारियों के यहां छापामारी करने गई पुलिस पर शराब कारोबारियों ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस पर हमला कर दी जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी के साथ दो पुलिसकर्मी घायल हो गया तथा पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था । इस मामले में पुलिस ने थाने में 20 नामजद 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें एक आरोपी को कांड के अगले दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वही सोनपुर पुलिस ने एक और शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया । थाना अध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि चित्रसेनपुर गांव के शराब कारोबारी रम्भु राय को शनिवार को जेल भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment