राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्थिति में मानव जाति भयभीत है। कोरोना वायरस से भयभीत होकर जीवन जीने को मजबूर है, ऐसे विषम परिस्थिति में जीवन को बेहतर एवं आनंदमय तरीके से जीने के लिए भारत स्काउट गाइड के जिला सलाहकार सह प्रखंड साधन सेवी राजापाकर प्रमोद कुमार सहनी वैशाली जिले के साथ साथ पुरे बिहार में मुस्कुराहट कायम रहे अभियान चला रहे हैं। मुस्कुराहट कायम रहे अभियान जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी के कुशल नेतृत्व में मार्च 2020 से अभी तक निरंतर जारी है। बच्चे ,बूढ़े एवं जवान आदि सभी को खुश रखने के लिए प्रमोद कुमार द्वारा मुस्कुराहट कायम रहे अभियान को ऑनलाइन भी संचालित किया जा रहा है। मुस्कुराहट एक भाव है जिसे किसी के मन की खुशी के भाव का इजहार होता है। लोगों को जब किसी भी बात की खुशी महसूस होती है तब वह आंखों ही आंखों में मुस्कुराता है।इससे वह जीवन का आनंद लेता है। मुस्कुराहट से तनाव कम होती है। मुस्कुराहट तभी आती है जब खुशी का इजहार होगा, तब कोई व्यक्ति लंबी और स्वस्थ जीवन जी सकता है। मुस्कुराते रहने से रोग शोक से मुक्ति मिल सकती है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने एवं लंबी आयु जीने के लिए प्रमोद कुमार द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन गतिविधि संचालित किए जा रहे हैं। मुस्कुराहट जीवन जीने की एक संजीवनी बूटी है, मुस्कुराहट जीवन के लिए ऑक्सीजन की तरह प्राणवायु है।मनुष्य के जीवन में जीवन में अगर मुस्कुराहट नहीं है तब सर्व संपन्न होने के बावजूद भी मरघट की तरह जीवन जीता है। इसलिए जीवन में मुस्कुराइए ,उस का आनंद लीजिए। फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी है, मुस्कुराकर गम भुलाना जिंदगी है, जीत कर खुश हो गए तो क्या हुआ, हार कर भी मुस्कुराना जिंदगी है।
No comments:
Post a Comment