Thursday, April 29, 2021
सोनपुर रेलवे अस्पताल में 2 पुरूष एक महिला की हुई कोरोना से मौत,रेल कर्मियों में मचा हड़कंप
सारण(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर रेल मंडल में कार्यरत पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी एवं उसके परिजन लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं वहीं रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोग संक्रमित होने के बाद ईलाज के दौरान कोरोना रूपी राक्षस ने उनलोगों को अपने चपेट में ले लिया है ।सोनपुर रेलवे कोरोना नोडल अधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि रेलवे अस्पताल में कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को 2 पुरुष 1 महिला की मौत कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान रेलवे अस्पताल सोनपुर में हो गई । उन्होंने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद सिंह उम्र 68 वर्ष पिता स्वर्गीय भखिलनाथ प्रसाद सिंह जो एएसएम के पद से रिटायरमेंट थे।दूसरा सत्यजीत कुमार उम्र 30 वर्ष पिता जीवनदास जो हरनौत में खलासी के पद पर कार्यरत था । वह गुरुवार को ही भर्ती हुआ था ज्योही ईलाज शुरू किया गया उसी दौरान उसकी मौत हो गयी तीसरा सोनपुर के राहर दियर के रिटायरमेंट कामेश्वर राय की 47 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई है । सभी मृतक को कोविड-19 के प्रोटोल को पालन करते हुए उनकी अंतिम संस्कार उनके परिजनों एवं प्रशासन के देखरेख में किया गया ।
No comments:
Post a Comment