बिदुपुर (वैशाली) संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स
प्रखंड क्षेत्र के हरपुर गोपाल गांव में नव निर्माण बिदुपुर सिक्स लाइन पुल के निकट चौड़ में लाला राय रौशन राजा उर्फ शम्भू के अध्यक्षता में एच पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को किया गया, टूर्नामेंट का उद्घाटन मथुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिव नारायण राय एवं खानपुर पकड़ी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राम सुदिन ठाकुर ने फीता काटकर किया, खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री शिव नारायण राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है साथ ही गांव की युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, गांव में खेल मैदान नहीं होने से युवाओं को खेलने में असुविधा होता है फिर भी गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है, वही राम सुदीन ठाकुर ने बताया कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की, इस तरह के खेल आयोजन से युवाओं को खेलने का मनोबल बढ़ता है और आगे भी कुछ अच्छा करने की अभिलाषा रखते हैं, वही खेल आयोजक अभिषेक आनंद व नीरज यादव ने बताया कि पहला मैच हाजीपुर जढुआ और सुल्तानपुर पचकठिया के बीच खेला गया, जिसमें टाॅस जीतकर हाजीपुर की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया, इस मौके पर रंजीत महंतों, वार्ड सदस्य शिव कुमार, पंचायत समिति प्रत्याशी जितेन्द्र महंतों, समाजसेवी मुरारी पासवान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment