सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर के संबलपुर हस्ती टोला समीप एक बिजली के शॉर्ट सर्किट से बिक्री के लिए रखे गए खर की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई । आग की खबर की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर इस बात की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर जुटे लोगों ने बालू मिट्टी व पानी फेंककर किसी तरह आग बुझाने का भरसक प्रयास करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि किसी बिजली के पोल अज्ञात वाहन धक्का लगने के बाद पोल टूट गया। पोल टूटने के बाद तार से चिंगारी निकलने लगा। चिंगारी से बिक्री के लिए बगल में रखें सबलपुर के उमेश राय ,विद्या राय ,शम्भु राय के रखे बिक्री के लिए झलसी में आग लग गयी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम तथा ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बात की जनकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के प्रधान अग्नि दीपक कुमार ने बताया कि जानमाल की छती नही हुई है लेकिन लाखो रुपये का झलसी जल कर राख हो गई है । आग बुझाने में अग्निशमन टीम दीपक कुमार, ब्रजेश कुमार,राहुल कुमार ,रामानंद सिंह,राज कुमार सिंह,, चंदेश्वर ठाकुर के साथ ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल हो गया।
No comments:
Post a Comment