बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।
वैशाली जिले के चेहराकला प्रखण्ड क्षेत्र के वस्तीसरसिकन पंचायत के बखरी दोआ पेट्रोल पंप के नजदीक एक निजी कोचिंग सेंटर में सैंकड़ों की संख्या में वेस्टीज कम्पनी के डिस्टिब्यूटर शामिल हुए।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि कम्पनी के क्राउन डारेक्टर राकेश कुमार उपस्थित हुए और अपने संबोधन में प्रेम और सद्भावना के महानपर्व होली को कहा है और उन्होंने परस्पर नेटवर्क का का हिस्सा बताया जिस प्रकार से आज पूरे विश्व मे डारेक्ट सेलिंग प्रदति को लोग अपना रहे है हमारे भारत मे लोग अब इस बिजनेश को महत्व देना शुरू किये हुए है आज के समय मे तो शिक्षा विभाग भी अपने सिलेब्स में डारेक्ट सेलिंग अर्थात नेटवर्क मार्केटिंग के महत्व को समझते हुए कोर्स की शुरुआत भी शुरू कर चुका है। कुछ प्रदेश के सरकार ने अपने राज्य मे नेटवर्किंग कोर्स की शुरुआत की तैयारियां भी शुरू कर दिया है। उक्त समारोह में कम्पनी के डायमंड डारेक्टर संजीत कुमार सिंह,स्टार डारेक्टर सुभाष कुमार,ब्रोंज डारेक्टर ममता कुमारी ने भाग लिए तथा डिस्टिब्यूटर सुमोद कुमार,सुबोध कुमार,रविरंजन प्रसाद सिंह आदि सैंकड़ों की संख्या में डिस्टिब्यूटर ने भाग लिया और वेस्टीज कम्पनी के बताये गए रास्ते पर चलने की कटिबद्धता दुहराई अन्त मे उक्त समारोह का धन्यवाद ज्ञापन ब्रॉन्ज़ डारेक्टर अखिलेश कुमार ने किया सभी डिस्टिब्यूटर ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रीम शुभकामनाएं और बधाई देते देखे गए।
No comments:
Post a Comment