सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर में डॉ चंदन लाल मेहता के द्वारा शहीद दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रमुख श्रीमती अर्पणा देवी, लग्नदेव राय की सुपुत्री रमा भारती ने इस साल आईटीआई में ऑल इंडिया 6378 रैंक लाकर पूरे सारण जिला को गौरवान्वित की है । अपने सफलता का श्रेय भारती ने अपने माँ, गुरुजन को दी , वही राय ने सभा को सम्बोधित करते हुए भावुक होकर कहे कि जो मैं नही कर पाया वो मेरी बेटी ने किया है, एक पीढ़ी गैप ही सही परन्तु बिटिया ने परिवार का मान बढ़ाया है। रमा नयागांव सोनपुर की मूल निवासी है । इस मौके पे गरीब रक्षक आर्मी के संयोजक प्रभात रंजन, संतोष कुमार, घनश्याम तिवाड़ी, यशवंत, शुभम सत्यार्थी को भी उत्प्रेरक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। वही इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा किया गया वहीं आयोजन का संचालन समाजसेवी छोटू चंद्रा सिंह ने किया ।
No comments:
Post a Comment