मधेपुरा: संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
सिंघेश्वर थाना के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं के द्वारा बाजार के मुख्य मार्ग को जाम कर, किया गया विरोध प्रदर्शन। बिते दिनों सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरीपुर वार्ड नं 13 में आपसी जमीन विवाद को लेकर हुआ था मारपीट जिसमें सिंहेश्वर थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया था, उसी केस में दिलीप यादव अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं बबीता देवी के द्वारा बताया जा रहा है कि बृध जगदीश यादव दस वर्ष पूर्व से ही बिमार चल रहा था, बीमारी के कारण ही जगदीश यादव की मृत्यु हुई है। जिस कारण जगदीश यादव के पुत्र ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि लक्ष्मण यादव ने बीते रात मेरे पिता की गला दबाकर हत्या कर दिया। जिसको लेकर लक्ष्मण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लक्ष्मण यादव के पत्नी बबिता देवी समेत अन्य सभी सहयोगियों ने रोड जाम कर सिंहेश्वर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। बतादे की प्रदर्शन के दौरान बबिता देवी ने सिंहेश्वर थाना के पुलिस पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग से घुस मांगा गया है उसके बाद ही मेरे पति लक्ष्मण यादव को छोड़ेगा।
No comments:
Post a Comment