सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक सोनपुर--- सोनपुर प्रखंड चित्रसेनपुर में मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर फाइनेंस बैंक कर्मी के साथ लूटपाट किया। इस संबंध में वैशालीजिले के महुआ थाना अंतर्गत कन्हौली के चंद्र भूषण कुमार ने सोनपुर थाना में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई। सूचक ने बताया है कि वह सोनपुर के गौतम चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का ऋण अधिकारी है। वह दरियापुर थाना अंतर्गत मंगर पाल केंद्र पर कर्मियों के साथ एक बैठक कर अपने शाखा को वापस लौट रहा था। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने उसे चित्रसेनपुर में उसे घेर लिया। गाली गलौज करते हुए उनमें से एक ने पीड़ित के ऊपर पिस्तौल तान दिया। इसके उपरांत मारपीट करते हुए बदमाशों ने पीड़ित से उसका बैग छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि बैग में 4G टैब के अलावे कलेक्शन की पर्ची पैशन प्रो बाइक का कागजात तथा रजिस्टर समेत कई अन्य जरूरी के सामान थे।
No comments:
Post a Comment