सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर --सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा वर्मा चौक से आगे रेलवे अंडर ग्राउंड सड़क मार्ग के दक्षिणी रेलवे लाइन के पास बीते 18 फरवरी को भरपुरा निवासी 25 वर्षीय अमोद कुमार के निर्मम हत्या कर हत्यारों ने फेंक दिया था ।इस निर्मम हत्या के मामले में सोनपुर पुलिस ने छपामारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया । इस बात की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि भरपूरा गांव के ही इदरीश मियां के पुत्र खालिक हुसैन को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है ।
No comments:
Post a Comment