सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--- सोनपुर थाना क्षेत्र के छपरा --हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गुरुवार कि रात्रि में ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत होने की मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छपरा - सोनपुर की मुख्य सड़क पर गुरुवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे के करीब सोनपुर की ओर से तेज रफ्तार में बालू खाली कर ट्रेक्टर आ रही थी दूसरी ओर छपरा की ओर तेज रफ्तार में आ रही डाक ट्रक की आमने-सामने ऐसी भिड़ंत हुई कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई तथा ट्रक और ट्रैक्टर का चालक - खलासी बुरी तरह जख्मी हो सड़क पर छटपटाने लगा ।इस दौरान ट्रक सड़क किनारे खाई में जाकर पलटने से बच गई तथा ट्रेक्टर ट्राली कई भाग में टूटकर बिखर गई तथा ट्रेक्टर का ट्राली, चक्का, इंजन, सब टूटकर सड़क पर पसर गई । देखते-देखते सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सोनपुर थाना को दी । सोनपुर थाना पुलिस के अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले जख्मी चालक और परिचालक को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जिसमे 3 लोग घायल हो गए हैं । अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि घायल युवक सोनू कुमार पिता विनोद राय घर दीदारगंज पटना,विनय कुमार पहाडीचक के निवासी हैं । वेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । पुलिस किसी तरह सड़क पर लगी जाम को हटाया और आवागमन चालू की । शुक्रवार की सुबह सोनपुर थाना की पुलिस अधिकारी ने क्रेन के माध्यम से छपरा - सोनपुर की मुख्य सड़क पर ट्रेक्टर की टूटी-फूटी सामानों को हटा कर सड़क मार्ग चालू की । ट्रेक्टर पहलेजा घाट की बताई जा रही है जो बालू गिराकर लौट रही थी तथा डाक ट्रक पटना की बताई जा रही है । यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है । इस क्षेत्र में सबसे अधिक बालू वाहनों की आवागमन होती है और इसके चालक परिवहन विभाग के नियम और कानून को ताक पर रख वाहन चलाते है । इनकी कभी भी किसी तरह की जांच-पड़ताल करने की हिम्मत परिवहन विभाग तथा खनन विभाग तथा स्थानीय पुलिस के पास नही है जिसका परिणाम यह होता है कि आऐ दिन ट्रैक्टर चालक के मनमानी के कारण सड़क पर कोहराम मचा करता है।
No comments:
Post a Comment