पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स
पातेपुर प्रखंड के बरडीहा तुर्की गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में लोकहित कल्याण समिति एवं महावीर विकलांग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिला शसक्तीकरण पर जोर देते हुए वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
सोमवार को पातेपुर प्रखंड के कई स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्षेत्र के लगभग दर्जनों संस्थानों ने समारोह आयोजित कर महिलाओं को सम्मानित किया वही वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए समाज के सबसे निचले पायदान पर महिलाओं की स्थिति को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा उठाये गए विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना की वही राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्रों में महिला की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण का प्रावधान किए जाने को लेकर आभार जताया। इस मौके पर शिवनाथ राम, नीलू देवी, रवीना देवी, नगीना मांझी, उर्मिला दास, सुंदर देवी, रंजू देवी, राजकुमार पासवान, मुकेश कुमार, अजित चौधरी शम्भु राय, समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment