Tuesday, March 23, 2021

टी०बी० हारेगा, देश जीतेगा जन आंदोलन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त रूप से

सहदेई (वैशाली संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स


आज दिनांक 23/03/2021 को प्रा०स्व०केंद्र सहदेई परिसर में टी०बी० हारेगा देश जीतेगा का जन आंदोलन कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहदेई  द्वारा किया गया, अध्यक्षता में डॉक्टर सुनील केसरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा संचालन सुरेंद्र कुमार सचिव (निर्देशक ग्रा० चि० क० वि० संस्थान) व सहयोगी संस्थान सुखायु द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 2 सप्ताह से अधिक खांसी वाले रोगी हो तथा शाम शाम को बुखार आता हो, वजन कम होने लगा हो, बलगम में खून आता हो यह सब टीवी के लक्षण है,  ऐसे रोगी को सरकारी अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उचित इलाज करवा ले दवा मुफ्त मिलता है, और प्रोत्साहन राशि भी दिया जाता है। बाल विकास योजना पदाधिकारी ने बताया कि हर स्तर पर सेविका द्वारा जन आंदोलन की चर्चा कराया जाए, जिसमें सैकड़ों आसा एवं स्वास्थ्य परामर्शी  उपस्थित थे। इस बैठक में कुणाल कौशल, अशोक कुमार इस अवसर पर जिला संयोजक कुणाल कौशल, अशोक कुमार, दयाशंकर सिंह, सुबोध कुमार, गणेश पासवान, शिव शंकर, पासवान, गीता देवी, मीरा देवी, सुशीला देवी, अनीता देवी, प्रियंका कुमारी इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के देखरेख स्वास्थ्य प्रबंधक अजय दुबे एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनीता चौधरी ,डॉक्टर पिंटू पांडे, लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद यादव अनुमंडल संयोजक शमशेर अली खान भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment