सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार )दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर-- कोरोना जैसे महामारी को लोगो ने नजरअंदाज करते हुए बिना मास्क पहने घूम रहे हैं वही शोशल डिस्टेन्स के पालन करना तो करीब करीब भूल गए हैं जिसके कारण कोरोना अपना कहर फिर सोनपुर के अंग्रेजी बाजार के एक युवक को अपना चपेट में लेने में पीछे नहीं हटा । इस बात कि जनकारी देते हुए कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि अनुमंडल अस्पताल, एएनएम ट्रेनिग सेंटर,रेलवे स्टेशन, हसनपुर में रैपिट कीट से 60 लोगो को जाँच किया गया जिसमें एक 25 वर्षीय सोनपुर के अंग्रेजी बाजार के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वही 209 लोगो को आरटीपीसीआर के तहत जाँच कर पटना सैम्पल भेज दिया गया जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो पाएगी उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमित व्यक्ति को होमकोरोनटाईन में रहने का आदेश दिया गया है । संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनलोगों को भी कोरोना जाँच किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment