Sunday, March 28, 2021

हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर पर इश्तहार चिपकाया गया

बिदुपुर (वैशाली) नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल गांव में हत्या मामले में कई महीनों से फरार चल रहे ,दो अभियुक्त के घर पर शुक्रवार के दिन इश्तिहार चिपकाया गया,अभियुक्त माइल गांव निवासी अभय कुमार पिता हरेंद्र दास व अशोक कुमार पिता बलेश्वर राय के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। बिदुपुर पुलिस के एसआई परशुराम सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया गया । जानकारी के अनुसार बिदुपुर के थाना एसआई परशुराम सिंह ने माइल मे पुलिस बल के साथ शुक्रवार पुलिस व न्यायालय के समक्ष समर्पण के लिए बिदुपुर थाना क्षेत्र के अभय कुमार पिता हरेंद्र दास अशोक कुमार पिता बालेश्वर राय के घर इश्तेहार चिपकाया है। बताया गया कि उक्त आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 32/20 दर्ज है। वही धारा 302/120(B)/34 के तहत इस मामले मे आरोपी फरार चल रहा है । इस मामले को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहा से वारंट निर्गत है । इस संबंध में एसआई परशुराम सिंह ने बताया कि फरार आरोपी को शीघ्र समर्पण के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है। इसके बावजूद आरोपी समर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेशानुसार घर कुर्की जब्ती की जायेगी। बताते चलें कि कई महीना पूर्व मुर्गी फार्म स्थित मृतक मोहम्मद सोनू के उसके ही मुर्गी फार्म में हत्या कर दी गई थी।

No comments:

Post a Comment