परसा(सारण)संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स,
परसा थाना क्षेत्र तितिरा गाँव निवासी स्व मुसाफिर साह के पुत्र पप्पू साह जो गंभीर बीमारी हड्डी रोग से ग्रसित थे।गरीबी के कारण इलाज नही हो पा रहा जिससे लिए सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी सहायता के लिए गुहार लगाए थे।जिसके बाद सांसद के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 85000 (पचासी हजार) का स्वीकृति पत्र प्रात हुई।वही अमनौर के भाजपा विधायक श्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह एवं युवा भाजपा नेता तुफान कुमार सिंह ने पीड़िता के घर पहुँच कर राशि की स्वीकृति पत्र सौपा।इस दौरान मौके पर रामाधार सिंह,जितेन्द्र सिंह,शंम्भु सिंह, पप्पू राम, सिकंदर सिंह, सुरेन्द्र सिंह पप्पू साह,समेत दर्जनों लोगों मौजूद थे वही सराहनीय कार्य के लिए गामीणो ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment