सीतारामपुर : सीतारामपुर अपर बाजार में वार्ड 18 और 19 के भाजपा सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस के पुर्व पार्षद अमित तुलशियांन के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी कार्यालय में पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अमित तुल्सियान के भाजपा परिवार में शामिल होने से पार्टी समर्थकों में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ सदस्य श्री सुभाष टिबरेवाल, भाजपा के वरिष्ठ बादल पाल, तपन राय, मुकेश श्रीवास्तव मंडल, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीया, युवा मोर्चा अध्यक्ष बाप्पादित्य, कुल्टी बिधान सभा भारतीय मजदूर ट्रेड युनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा, रतन सिंह भोला सिंह, शक्ति प्रमुख सोमेन चक्रवर्ती राजु कुमार यादव, मनोज मिश्रा, तरुण शर्मा, बिक्रांत पासवान, सुरेश अग्रवाल, बिजय मजुमदार, बुथ सभापति दिपक पासवान,दिनेश शर्मा , टिंकू राउत और काफी संख्या में भाजपा सदस्यों ने श्री अमित तुल्सियान जी को भगुवा अंगवस्त्र पहनाकर जय श्री राम के उद्घोषों के साथ सम्मानित ओर स्वागत किया । तरुण शर्मा द्वारा अमित तुल्सियान को मिष्ठान खिलाकर मुह मीठा कराया गया। अमित तुल्सियान ने बताया इतने दिनों मैं तृणमूल में सिर्फ औपचारिकता पुरी कर रहा था। दिल मे कमल था और इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। मैं मन से लोगों को सेवा करुंगा और वार्ड मे एक नयी ऊर्जा के साथ संगठन को बढ़ाने का कार्य करुंगा।
No comments:
Post a Comment