बेतिया(ब्यूरो चीफ नसीम बुखारी)दैनिक अयोध्या टाइम्स
बुधवार को उदय कुमार ने किया योगदान साठी थाना में बुधवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। थानाध्यक्ष के रूप में योगदान करते हुए श्री उदय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना, अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण करना, शराब और भूमाफियाओं पर नकेल कसना व पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों से पुलिस को मदद करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले और आपराधिक तत्त्व किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएगें । तत्पश्चात वे अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से रूबरू होते हुए क्षेत्र के संबंध में अद्यतन जानकारियां लीं तथा आवश्यक निर्देश दिए। वैसे श्री उदय कुमार के आने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है ।
No comments:
Post a Comment