सहदेई (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स ।
वैशाली सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड के जीविका कार्यालय में राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें जीविका दीदी ने अनेक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता पुरस्कार सहदेई की सुशीला देवी, रंगोली प्रतियोगिता पुरस्कार सुनीता देवी, बिन्दी प्रतियोगिता में मुरौवतपुर की नीलम देवी जीती। इसके अलावा तीनो क्लस्टर से जो कैडर सबसे अच्छा काम किया उसेभी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें वरदान सी एल एफ से सी एम ममता कुमारी, सुनीता देवी, आशीर्वाद सी एल एफ से सी एम रानी कुमारी, रेखा कुमारी, विश्वास सी एल एफ से सुनीता देवी, रिंकु कुमारी हैं।इस मौके पर जीविका के एल एच एस चंदन कुमार,
एच एन एस एम आर पी शमशेर अली खान, आर आर एम प्रबंधक राहुल कुमार, लेखपाल अजय जी, सी सी मंजू कुमारी, पिंकी गाँधी, ममता कुमारी, एम बी के सुष्मिता कुमारी, मिथिलेश कुमार सिंह, सी एफ पुतुल देवी, सीता देवी, कुन्दन ठाकुर, बी के मंजीताजी, शिल्पी कुमारी, सी एम रेणु कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा, रीता, सोनी कुमारी चंदन, शाहिद, प्रियंका,पूनम देवी, ललिता देवी, कंचन देवी, संगीता देवी,अरुणिमा कौशिकी, राजू कुमार आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment