पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
पातेपुर के बलिगांव लदहो चौराहे पर स्थित आयोजित 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ को लेकर दर्जनों हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ 151 कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई।
कलश में जल भड़ी को लेकर गुरुवार की सुबह गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ 151 कुंवारी कन्याएं सरैया संगम नुन नदी घाट पहुंची जहां आचार्य गौड़ी झा के मंत्रोच्चार के बाद पुरे विधी विधान के साथ कन्याएं कलश में जल भड़ी कर छः किलोमीटर से अधिक की दुरी तय कर यज्ञ मंडप परिसर पहुंची जहां मंत्रोच्चार के बाद पुरे विधी विधान के साथ यज्ञ मंडप परिसर में कलश स्थापित कर 24 घंटे का अषठयाम यज्ञ शुरू हुआ। कलशयात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिला पार्षद सदस्य तारक चौधरी,राजद के वरीय नेता सह जिला पार्षद प्रत्याशी दीलीप पासवान, राजेश पासवान, लदहो मठ के मठाधीश महंथ राघव दास, डाक्टर पंकज कुमार राय, बिंदेश्वर राय,बालदेव राम, अरविंद कुमार राय, राजगीर यादव, सुबोध राय,विधानंद राय, कुंदन कुमार, हरिचंद राय, जितेंद्र राय, योगिंदर राय, रामबाबू चौधरी, आदि के साथ ही भाड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे अषठयाम महायज्ञ को लेकर बलिगांव एवं लदहो पंचायत के साथ ही आस पास का इलाका पुरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। कलशयात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे भाड़ी की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अषठयाम यज्ञ समापन के बाद शुक्रवार की रात यज्ञ परिसर में भव्य विवाह कृतन का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment