चेहरा कला(वैशाली) संवाददाता, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
चेहरा कला प्रखण्ड क्षेत्र के बहावलपुर ग्राम निवासी शत्रुघ्न रजक के 37 वर्षीय पुत्र अमरजीत चौधरी को अपने ही पिता से मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाजत में ही पुलिस ने अमरजीत चौधरी को बेहरहमी से पिटाई किया गया जिससे उसकी मौत हो गई।इस मामले में जिला अधीक्षक मनीष कुमार ने कटहरा ओ.पी पहुँच कर मामले को अपने स्तर से जांच पड़ताल किया ।साथ ही साथ मुजफ्फरपु से आये फॉरेंसिक टीम ने जांच किया देर रात्रि जिला आरक्षी कार्यलय के पत्रांक 578-21 के अनुसार ओपी अध्यक्ष कृष्णा खटाइट को निलम्बित किया गया है।
No comments:
Post a Comment