सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--सोनपुर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप 8 जनवरी की देर रात बकरी लूट कर अपराधी भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ततप्ता के साथ करवायी करते हुए पिकप पर लदे बकरियों के गड्ढे में पलटकर अपराधी भागने में सफल रहा । बकरी व्यपारी जो समस्तीपुर से पटना जा रहा था इसी बीच एक पिकअप वैन को पिस्टल के बल पर अपराधियों ने मोबाइल ,रुपया लूटकर भागने में क़ाबयब रहा । इस मामले में पीड़ित व्यपारियो ने सोनपुर थाने में प्रथमिकि दर्ज करायी थी । पुलिस ने छापामारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही एक सफारी कार को भी जप्त कर लिया । इस बात की जानकारी सोनपुर एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी सूरज कुमार अवतार नगर थाने के भगवानपुर गांव के रहने वाला है ।
No comments:
Post a Comment