Sunday, March 28, 2021

पत्रकार के घर मे बिना अनुमति के बराँटी पुलिस ने की छापेमारी,पुलिस की गुंडागर्दी आई सामने


◆पत्रकार को पुलिस के खिलाफ न्यूज प्रकाशित करना पड़ा महँगा

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स।

हाजीपुर वैशाली।बराँटी ओपी क्षेत्र के बराँटी गांव वार्ड संख्या 4 मे पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह के घर मे रविवार को शाम लगभग 3 : 30 बजे बराँटी ओपी अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव एवं एस आई दिलीफ तिवाड़ी एवं अन्य पुलिस बल के साथ घर मे नाजायज ढग से शराब खोजने लगे।जब पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह ने कहा कि यहाँ पर शराब बिकता है जो आप लोग घर मे आएं है।इस पर एस आई दिलीप तिवारी ने कहा कि घर में शराब है चेकिंग करने आए है।जब पत्रकार ने विरोध जताया तो पत्रकार राजेन्द्र सिंह से अभद्र व्यवहार पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गांव में पत्रकार के घर शराब है उसी के चलते पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया ऐसी सूचना पर गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।मालूम हो कि पत्रकार राजेन्द्र सिंह  उक्त थाने के द्वारा गलती करने पर बराबर समाचार  प्रकाशित किया थे उसी के बदले की भवना में आ कर पुलिस ने समाज मे पत्रकार को बदनाम और प्रतिष्ठा को धुमिल करने के उद्देश्य से बिना कोई वरीय पदाधिकारी के आदेश लिए ऐसा कारनामा किया जो गलत है  वैशाली  पुलिस अधीक्षक को उक्त पुलिस कर्मी पर जांचोपरांत उचित करवाई करनी चाहिए। जब पत्रकार राजेन्द्र सिंह ने एसपी वैशाली से सम्पर्क किया तो आश्वाशन मिला कि जांचोपरांत करवाई करेंगे।  लेकिन कुछ भी नही हुआ पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा की है।और दोषी पुलिस पर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment