Wednesday, March 3, 2021
अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दी आग से वचाव के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण
सारण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत नजरमिरा पंचायत के मनरेगा भवन के प्रांगण में मुखिया अंजू देवी के अध्यक्षता में बिहार अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा आग से बचाव सुरक्षा को लेकर पंचायत वासियों की उपस्थिति में बुधवार को प्रशिक्षण दी गई । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर अग्निशमन प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों या शहरी क्षेत्रों में फागुन माह से लेकर आषाढ़ मास तक आग लगने की संभावना अधिक रहती है इसे कैसे बचाव किया जाए एवं उसकी सुरक्षा कैसे की जाए इसकी जानकारी पंचायत के सैकड़ों लोगों के उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया । सबसे ज्यादा खर-पतवार ,पुआल में लगे आग, बीड़ी सिगरेट, आतिशबाजी या घरेलू गैस चूल्हे की आग एवं बिजली के शार्ट सर्किट की आग , ठनका से लगने पर आग से कैसे बचाव के साथ सुरक्षा किया जाय इसकी जानकारी पंचायत के लोगों को दी गई । जिसमें पंचायत में किसी प्रकार के आग लगने से कैसे बचाव करें एवं कैसे सुरक्षा करें और क्या क्या सावधानी बरतें के साथ इस पर अमल करने की भी बात कही गई । वही दीपक कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि बिजली के तार नंगे ना रखें ,सोने के पहले बिजली के सभी उपकरण के स्विच ऑफ कर दे । दीप ,लालटेन ,मोमबती का उपयोग सावधानी पूर्वक करें । गैस पर खाना बनाने के बाद रेगुलेटर और चूल्हा बंद कर दे। रसोई घर में ज्वलनशील पदार्थ न रखें ।खाना बनाते समय सूती कपड़े का प्रयोग करें । कपड़े में आग लगने पर उसे जमीन पर लटका दें और आग को बुझा दे पानी नहीं डालें किसी प्रकार की ऐसी अनहोनी हो रही है तो आग लगने पर 101 नंबर पर डायल कर अग्निशमन विभाग को सूचित करें । इस मौके पर उपस्थित रहे प्रधान अग्नि दीपक कुमार ,अग्नि फायर मैन ब्रजेश कुमार ,रवि प्रताप ,अग्नि चालक राहुल कुमार ,गृह रक्षक धर्मदेव सिंह के साथ अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment