सहरसा (ब्यूरोचीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स,बिहार कुश्ती संघ की ओर से सहरसा स्टेडियम में चन्द्र शेखर सिंह सरस्वती देवी मेमोरियल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डा0आलोक रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह,सहरसा कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेन्द्र प्रताप सिंह,सचिव हरेन्द्र सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरी बार आयोजित होने पर माननीय मंत्री डा0आलोक रंजन ने कहा- पहले कुश्ती गांव गांव में लोकप्रिय थी। यह हमारे गावों की स्मिता से जुडी है।आजकल आधुनिक कुश्ती के नियमों में काफी बदलाव
हुए हैं।इसलिए विशेष प्रशिक्षण की जरूरत है।
आज ही कुश्ती प्रतियोगिता के 53 किलो वर्ग की फ्रीस्टाइल विजेता प्रीतम कुमारी को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने सहरसा से कर्नाटक भेजा गया है।प्रीतम इसके पूर्व पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मंडी, हरियाणा में भाग ले चुकी हैं।
बिहार के सभी जिलों से आये पहलवानों की
कुश्ती देखने दर्शकों की भीड लगी रही।पहलवानी के दांव पर ताली बजाकर हौसलाअफजाई करते रहे।कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय सर्व भाषा रचनाकार संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर मुकेश के साथ कवि सुमन शेखर आजाद, सचिव प्रो राजाराम सिंह, पंकज कुमार यादव, पिंटू सिंह,आजाद युवा मंच के अध्यक्ष शैलेश झा,मंच व्यवस्थापक आनंद झा ,खेल प्रशिक्षक प्रमोद झा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment