Tuesday, March 30, 2021

विधुत की चिंगारी से खेतों में लगी आग, आग से दस बीघे की फसल जलकर हुई राख


ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर


मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में सोमवार की दोपहर के समय अचानक खेतों में आग लग गई खेतों में काम कर रहे मजदूरों की नजर जब आग पर पड़ी तो मौके ग्रामीण एकत्रित हो गए जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड व पुलिस कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया है।
क्षेत्र के टिकरी बुजुर्ग गांव में गेहूं के खेतों में आग से लगभग दस बीघे की फ़सल जल कर राख हो गई वहीं किसान श्याम लाल , कल्लू, प्यारे लाल ने बताया कि हमारे खेतो से निकली विघुत लाईन जिससे निकली चिंगारी से दोपहर के समय गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे करीब दस बीघे की फसल जलकर खाक हो  गई वहीं ग्रामीणों तथा दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

No comments:

Post a Comment