पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स। फोटो।
बिहार के राज्यपाल के आदेश से राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा स्वीकृत पातेपुर नगर पंचायत को नगर विकास एवं आवास विभाग ने अधिसूचित कर अंतिम रूप दे दिया है। नगर पंचायत को लेकर लोगों में धर कर चुकी अनिश्चितता की स्थिति भी समाप्त हो गई है। नगर पंचायत के रूप में अंतिम रूप से वैधानिकता प्रदान किए जाने के साथ ही पातेपुर के लोगों में खुशी का माहौल है। पातेपुर बाजार के लोगों ने शुक्रवार को एक-दूसरे को गुलाल लगा व मुंह मीठा कर खुशियों का इजहार किया।
बिहार के महामहिम राज्यपाल के आदेश से सरकार के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा ने ज्ञापांक 973 दिनांक 03 मार्च 2021 के द्वारा पातेपुर नगर पंचायत के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब होगा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना संख्या 4286 दिनांक 26 दिसंबर 2020 के माध्यम से पूर्व में ही अधिसूचित कर दी गई थी। नगर पंचायत के प्रारूप, सीमाएं आदि को लेकर नगर पंचायत में शामिल किए गए ग्राम पंचायतों के नागरिक से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे। स्थानीय लोगों से मिले दावा-आपत्तियों की सुनवाई और सम्यक विचारोपरांत अंतिम रूप से नगर पंचायत के प्रारूप को अधिसूचित किया गया है।
नगर पंचायत में ये क्षेत्र शामिल
अधिसूचना के अनुसार पातेपुर नगर पंचायत में पातेपुर बाजार के अलावा खेसराही 512, लहलादपुर 513, अबाबकरपुर क्वाही 506, बिशुनपुर क्वाही 511 शामिल किए गए हैं। इस तरह अबाबकरपुर क्वाही पंचायत पूर्ण भाग नगर पंचायत में शामिल किए गए हैं।
नगर पंचायत की यह होगी चौहद्दी
नव गठित पातेपुर नगर पंचायत की चौहद्दी कुछ इस तरह होगी। उत्तर में नून नदी, दक्षिण में अम्मामौरी 500, पूरब में सुल्तानपुर चकहरिहर 509, रसलपुर 507, नीरपुर 505, पश्चिम नसीरचक 447, मुकुंदपुर 459, सैदपुर डुमरा 460.
पातेपुर बाजार में जश्न का माहौल
सरकार से नगर पंचायत को अंतिम रूप से वैधानिकता प्रदान किए जाने पर शुक्रवार को पातेपुर के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। पातेपुर के मठाधीश महंत विश्वमोहन दास के नेतृत्व में मुखिया गणेश पटेल, मुखिया मनोज कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, सनोज पासवान, लक्ष्मण सिंह, मो छोटे, वैधनाथ पासवान, पातेपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रेमचंद्र राय, राजकुमार चौधरी, नंदलाल सिंह, कुन्दन शर्मा,गुरुशरण सिंह, मोहम्मद शहाब, कुन्दन कुमार, आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment