Wednesday, March 3, 2021
सोनपुर थाने से सव इंस्पेक्टर को सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भवविनि विदायी
सारण(ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर--सोनपुर थाने के सव इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थाने परिसर में उन्हें विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए थानाध्यक्ष अकील अहमद सहित सभी कर्मियों ने उन्हें अंग वस्त्र,डायरी,कलम देते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए भवविनि विदायी दी । इस मौके पर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि विजेंदर सिंह ने 35 वर्षों तक इन्होंने अपने कार्यों को इमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए अपने कर्तव्य को निर्वाहन कर मंगलवार को अवकाश ग्रहण किये । इनकी कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है । वही सर्किल इंस्पेक्टर राधे श्याम प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति भी जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है । सेवानिवृत्त होने वाले अपने विभाग से अलग होते हैं किंतु उनका ह्रदय हमेशा समाज की सेवा में लगा रहता है। ईश्वर से आराधना करते हैं जहां रहे स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत करें । उन्होंने विजेंद्र चौधरी को रामचरितमानस पुस्तक देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी । इस मौके पर उपस्थित रहे अवर निरीक्षक विभा कुमारी ,निधि कुमारी, प्रतिभा कुमारी ,संजय सिंह, सुनील कुमार, मनकेश्वर महतो, केडी प्रसाद ,विजेंद्र सिंह के साथ अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment