सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर प्रखंड के भरपुरा गांव में सभी जीविका दीदी समूह ने एकत्रित होकर कोविड-19 का पालन करते हुए धूमधाम के साथ 109 वॉ बिहार दिवस मनाते हुए सभी दीदियों ने बिहार राज्य की स्थापना से लेकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर एक दूसरे में आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर शपथ ली । जीविका दीदी के समूह के सीएम विभा ,मेनिका,शारदा ने सभी जीविका दीदियों को आपस में एकत्रित रहने के साथ समाज के कार्यो में आगे बढ़कर सरकार की योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए आत्मनिर्भर बनने की गुर सिखायी । इस मौके पर भरपुरा के सीएम विभा ने दर्जनों जीविका दीदियों को बिहार की स्थापना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी जीविका दीदी को बतायी कि सन 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार राज्य का स्थापना 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य का दर्जा दिया गया । 2000 ईसवी में बिहार राज्य से अलग होकर झारखंड राज्य की स्थापना हुई हैं । बिहार राज्य की स्थापना हुए सोमवार को 109 वर्ष बीत गए अब हमें 110 वां वर्ष में प्रवेश करने पर हमलोग शपथ ले कि हम सभी महिलाएं पुरुषों के हर कदम से कदम मिलाकर एक विकसित बिहार का सपना देखे । यह तभी संभव होगा जब महिलाएं बढ़ चढ़के समाज के हर कार्यों में हिस्सा लें साथ ही आत्मनिर्भर बने ।वही सीएम मेनिका व शारदा ने सभी दीदियों को बतायी कि जीविका से जुड़कर आज सभी दीदीया आत्मनिर्भर बन रही हैं । हर महिलाएं आपस मे द्वेष नहीं करे एक दूसरे को साथ दे तभी समाज में महिलाओं को सम्मान मिलेगा।वही शारदा ने कही कि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए एक दूसरे के मददगार के रूप में खड़ा रहे एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षित होकर समाज में अपना भागीदारी बने । इस मौके पर शामिल रही जीविका दीदी के समूह के पूजा देवी,अनिता,ज्ञानती,उषा, देवी,मीरा,सुनीता,आरती,रुकमण,शुकुनदेवी,प्रेमसुधा ,उर्मिला,संगीता,सरिता,रेणु,मुन्नी देवी, रिंकू देवी ,मंजू देवी,मगलावती देवी,ममता देवी ,चिन्ता देवी,पुनम देवी,नीलम देवी के साथ सभी जीविका दिदिया उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment