सारण( ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर---सोनपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर सोनपुर अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने अपने प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं अन्य लोगो को बिना मास्क के रहने वाले वैसे लोगों गुरुवार को 50 रुपये जुर्माना लगाते हुए मास्क देकर मास्क पहने का नसीहत दी ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से वचाव के लिए हर नागरिकों का पहला कर्तव्य है कि वे घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करे साथ ही शोशल डिस्टेन्स का पालन करे तभी कोरोना महामारी से बच सकते हैं । मास्क जाँच अभियान से प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया वही स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में पदस्थापित सुपरवाजर मुजिम ने बिना मास्क के कार्य करते दिखे गए जिसके कारण अंचलाधिकारी ने मास्क पहनकर कार्य करने के साथ अन्य कर्मियों को मास्क पहनकर कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर दूसरी वार निरीक्षण के दौरान बिना मास्क पहने कार्य करते हुए कोई भी कर्मी पकड़े गए तो उन्हें वख्सा नही जायेगा । प्रखंड व अंचल कार्यालय में आने वाले कोई भी व्यक्ति विना मास्क के नही आये । कोरोना वायरस लगातार लोगो को संक्रमित कर रहा है इसलिये आप खुद सुरक्षित रहे दूसरे को भी सुरक्षित रहे ।
No comments:
Post a Comment