बिदुपुर (वैशाली) नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
वैशाली जिले के बिदुपुर पानापुर धर्मपुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल केंद्र पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान एक हैरतंगेज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई। इस डिवाइस को मास्क में सेट किया गया था। मास्क पहनकर परीक्षा देने की आजादी का फायदा उठाते हुए छपरा के एक नकलची अभ्यर्थी को वीक्षक ने नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपित अभ्यर्थी मास्क में इस डिवाइस को छिपाकर परीक्षा केंद्र के अंदर ले गया था, लेकिन मास्क चेकिंग के दौरान वीक्षकों ने इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया इस संबंध में पुलिस को दिए आवेदन में कर्मचारी चयन पार्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के केंद्राधीक्षक छट्ठू यादव ने बताया कि कमरा नंबर 16 में द्वितीय पाली में वीक्षक आशुतोष कुमार और मो. मुमताज ने एक अभ्यर्थी को मास्क में लगे डिवाइस से प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करते हुए पकड़ लिया। आरोपित अभ्यर्थी विशाल कुमार जो सारण के सोनिया के भथराहा का रहने वाला है। आरोपित अभ्यर्थी का रोल नंबर 4122140374 है। मास्क के अंदर डिवाइस को देखकर वीक्षक सहित सभी चौंक गए। मास्क के अंदर बैट्री, मोबाइल बोर्ड, सिम, चार्जर पिन बरामद किया गया। ये सभी डिवाइस इंटरकनेक्ट थे। इसके साथ ही डिवाइस से कॉपर का एक पतला तार कान में लगे ब्लूटूथ के साथ जुड़ा हुआ था। यह डिवाइस पूरी तरह से स्मार्ट फोन की तरह काम कर रहीथी
शहर के प्रतिष्ठित मोबाइल दुकानदार सुशांत कुमार ने फोटो देखने के बाद बताया कि मास्क को देखने से पता चलता है कि यह पूरी तरह से एक मोबाइल की तरह काम कर रहा होगा। मोबाइल के पार्ट को अलग-अलग कर के मास्क के अंदर सेट किया गया था। मोबाइल बैट्री के साथ मोबाइल के बोर्ड को काले रंग के टेप के साथ चिपका दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह मास्क मोबाइल डिवाइस ही है। कॉपर तार से जोड़कर यह ब्लूटूथ की तरह काम करता है, जिसने भी इसे बनाया है, वो काफी तेज और इंजीनियरिंग दिमाग वाला है
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र के केंद्रधीक्षक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वीक्षकों ने मास्क के अंदर से जो डिवाइस बरामद किया है, उसे जब्ती सूची में शामिल किया गया है। प्राथमिकी दर्जकर पुलिस मामले की जांच के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment