सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार ) दैनिक अयोध्या टाइम्स
सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत स्थित राजकीयकृत रघुवीर सिंह उच्चविद्यालय महदलिचक में स्वच्छ ग्राम -हरित ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन आध्या युवा मण्डल द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि आशुतोष कुमार रितेश ने स्वछ ग्राम-हरित ग्राम पर पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा समाज को आगे आना होगा और जागरूक होना होगा तभी गांव समाज को स्वचछ हरा-भरा बनाया जा सकता हैं तथा गांव में पौधा लगा कर ही प्रकृति को बचाया जा सकता हैं। इस मौके पर रोहित पांडेय,संजीव कुमार,सोनम कुमारी, समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment