सारण (ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर रेल पुलिस ने मंगलवार को उसके घर से मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। यात्री दिल्ली वसंत कुंज किशनगढ़ के विपिन कुमार झा ने इस आशय की प्राथमिकी जीआरपी में दर्ज कराई थी। यात्री का कहना था कि वह अपनी माता के साथ दलसिंहसराय से कानपुर स्टेशन के लिए यात्रा कर रहा था। वह अपनी मोबाइल फोन चार्ज लगाया ही था कि उसकी आंख लग गई। इसी बीच जब उसकी नींद खुली तो उसका मोबाइल तथा उसके मां के बैग में रखे लगभग 1300 रुपए किसी उचक्के ने गायब कर दिया। सूचक ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 182 पर दर्ज कराने के उपरांत स्थानीय रेल पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। इस संबंध में सोनपुर रेल थानाध्यक्ष जय सिंह तीयू ने बताया कि मोबाइल ट्रेस के आधार पर इस घटना में शामिल बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के मुजफ्फपुर नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ा रोड वार्ड नं 19 के रवि कुमार पिता रामदयाल साह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक को धारा 379 के तहत कांड संख्या 18/21 के तहत उसे जेल भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment