Monday, March 15, 2021

पातेपुर के नौवा चक पर आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की तैयारी पुरी कलशयात्रा कल

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो


पातेपुर के चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक हाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में 17 मार्च से आयोजित  नौ दिवसीय श्री अखण्ड विष्णु महायज्ञ की सभी तैयारीयां पुरी कर ली गई है । आगामी 17 मार्च बुधवार को  भव्य कलशयात्रा के साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। 18 मार्च गुरुवार को अग्नि स्थापना होगी।26 मार्च शुक्रवार को पूर्णाहुति होगा।यज्ञ कर्ता सह व्यवस्थापक नरेश राय ने बताया कि यज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।यज्ञ परिसर में विभिन्न देवी देवताओं की 101 आकर्षक मुर्तियां का निर्माण किया गया है। जिसमें सबसे ऊंची 18 फीट की मुर्ति सबसे आकर्षण का केंद्र है।  एवं यज्ञ मंडप को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रसिद्ध आचार्यों के द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा।यज्ञ के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन होना है। जिसमें एक से बढ़कर एक खेल तमाशा एवं झुला आदी मनोरंजन के लिए रहेगा।यज्ञ की सत प्रतिशत सफलता को लेकर यज्ञ कमिटी के सभी सदस्यों के साथ ही आस पास के समस्त ग्रामीणों को भरपूर सहयोग मिल रहा है। यज्ञ कर्ता ने बताया कि कलशयात्रा एवं यज्ञ के दौरान विधी व्यस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी के सदस्य कलशयात्रा एवं यज्ञ के दौरान यज्ञ एवं मेले में आने जाने वाले लोगों पर पौनी नजर रखेंगे।मेले में हुरदंग मचाने वाली असमाजिक तत्वों से सख्ती से कमिटी के लोग निपटेंगे।

No comments:

Post a Comment