पातेपुर (वैशाली) संवाददाता अयोध्या टाईम्स
पातेपुर प्रखंड के रामचंद्र हाई स्कूल खेल मैदान में आत्मा वैशाली के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दो दिवसीय जिलास्तरीय जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया।
मेले का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक रमन कुमार रमन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रमुख पति संत कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आत्मा सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर जैविक खेती में महिलाओं, किसानों, मानवीय जीवन, पशुओं एवं पर्यावरण पर प्रभाव पर धनात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित मेला में किसान उत्पादक संगठन (FPO) द्वारा उत्पादित जैविक खेती, उत्पाद एवं उत्पादन जैविक खेती हेतु एन.पी.ओ.पी द्वारा अनुसंशित उपादान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई यंत्र एवं कृषि यांत्रिकरण के तहत यंत्रों का प्रदर्शन सह बिक्री स्टॉल लगाया गया.किसान मेला में सभी प्रखंडों के किसान उत्पादक संगठन के सदस्य किसानों का परीभ्रमण के साथ साथ कुल दस प्रखंडों में संचालित जैविक कॉरिडोर के तहत क्लस्टर समूह में जैविक खेती कर रहे किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेले में उपस्थित सैंकड़ो किसानों को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जैविक खेती में अग्रणीय प्रखंड होने के कारण मेले का आयोजन पातेपुर में किया गया है. जैविक खेती से किसानों को दोगुना लाभ मिल रहा है. रासायनिक खाद के प्रयोग से जहां खेत बंजर हो रहे है वही खेत की उर्वरा शक्ति का ह्रास हो रहा है वही जैविक खेती से कम लागत में फसलों के बेहतर उत्पादन से अधिक मुनाफा मिल रहा है. जिससे किसानों की आय दोगुनी होने से किसानों की दशा में भी सुधार हो रहा है.इस मौके पर रामकुमार राय, सोनेलाल सिंह, चंद्र किशोर सिंह, रामजी सिंह, हरिवंश प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह कुशवाहा, संजय राय आदि दर्जनों लोगों ने किसानों को संबोधित किया.
No comments:
Post a Comment