सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर नगर पंचायत के गाय बाजार में लगाए गए हैंडीक्राफ्ट एग्जिबिशन मेले का उद्घाटन मोहद्दीनगर के विधायक राजेश कुमार सिंह एवं सोनपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दस दिवसीय मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सोनपुर के विधायक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार के देर शाम कहा कि प्रदर्शनी भारत की सांस्कृतिक विविधता की अनूठी झलक पेश करता है.इस आयोजन से देश और प्रदेशों की कला,संस्कृति,पहनावे और परंपराओं को जानने और समझने का अवसर मिलेगा.इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के शिल्पकारो को एक बड़ा बाजार मिलने का अवसर प्रदान होता है.इस आयोजन के लिए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार एवं इसके आयोजक समाज विकास संगठन को बधाई देता हूं.ताकि हस्तशिल्पियोंं को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराने का काम किया गया है. प्रदर्शनी में आने जाने वाले लोगों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा.वही बिक्री करने तथा प्रदर्शनी में आने के लिए आने जाने का भाड़ा भी दिया गया है.इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, संतोष कुमार सिंह,मनोरंजन सिंह,संजय कुमार सिंह,शर्मान्नद सिंह,मुकेश कुमार सिंह, धनंजय सिंह, रामविनोद सिंह,समरजीत सिंह,अजय बाबा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.इस प्रदर्शनी में भागलपुरी सिल्क दुप्ट्टा एव एप्लिक वर्क गुजराती चादर कश्मीरी शॉल पैच वर्क का दूध के उत्पाद ब्रास मेटल भदोही के कालीन मिथिला पेंटिंग की समान मौजूद है.
No comments:
Post a Comment